Get App

Lok Sabha Elections Date 2024: आज होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों की ऐलान, 7 चरणों में हो सकते हैं मतदान

Lok Sabha Chunav 2024 date: आम चुनाव 2024 का आज ऐलान कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी जाएगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. लोकसभा चुनाव 6-7 चरणों में हो सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 16, 2024 पर 12:14 PM
Lok Sabha Elections Date 2024: आज होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों की ऐलान, 7 चरणों में हो सकते हैं मतदान
Lok Sabha Elections Date 2024: चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो जाती है।

Lok Sabha Elections Date 2024:  लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार थोड़ी देर खत्म हो जाएगा। निर्वाचन आयोग की तरफ से शनिवार को दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए देश में होने वाले आम चुनाव के कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी गई। माना जा रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव 6 से 7 चरणों में कराए जा सकते हैं। चुनाव की घोषणा होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।

कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा के चुनाव 6 से 7 चरणों में कराए जा सकते हैं। 15 से 18 अप्रैल के बीच पहले चरण की वोटिंग हो सकती है। वहीं आखिरी चरण के चुनाव 19 मई को कराए जा सकते हैं। इसके बाद 23 मई तक नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

पिछली बार 10 मार्च को हुई थी घोषणा

पिछली बार 2019 में आम चुनाव की तारीख 10 मार्च को घोषित हुई थी। पिछले लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुए थे। 11 अप्रैल से 19 मई के बीच मतदान हुए थे। पिछली बार 67.1 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं, मतों की गिनती 23 मई को हुई थी। इस बार लोकसभा चुनाव में करीब 97 करोड़ लोग वोट देंगे। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आयोग ने दावा किया है कि इस बार चुनाव में करप्शन पर रोक लगाने के लिए बहुत नए कदम उठाए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें