Loksabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार (27 फरवरी) को कहा है कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) और एस. जयशंकर (S. Jaishankar) आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। जोशी ने साथ ही कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि बीजेपी अपने सभी मंत्रियों को लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण और विदेश मंत्री जयशंकर फिलहाल कर्नाटक और गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं।