Get App

'अमेठी, रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे' कांग्रेस ने चला आखिरी तुरुप का इक्का, राहुल और सोनिया का वीडियो के जरिए इमोशनल मैसेज

UP Lok Sabha Election 2024: अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार खत्म होने में लगभग चार दिन बचे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें सोनिया और राहुल गांधी एक पुराने फैमली एल्बम देख रहे हैं, जिसमें राजीव गांधी और बाकी लोगों की तस्वीरें हैं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने ये साबित करने की कोशिश की कि अमेठी और रायबरेली से गांधी परिवार का एक पुराना रिश्ता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2024 पर 4:12 PM
'अमेठी, रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे' कांग्रेस ने चला आखिरी तुरुप का इक्का, राहुल और सोनिया का वीडियो के जरिए इमोशनल मैसेज
Lok Sabha Chunav: कांग्रेस ने चला आखिरी तुरुप का इक्का, राहुल और सोनिया का वीडियो के जरिए इमोशनल मैसेज

कांग्रेस खासकर गांधी परिवार अपने गढ़ अमेठी और रायबरेली को जीतने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। इस बीच देश की सबसे पुरानी पार्टी ने बुधवार को सोनिया और राहुल गांधी का एक वीडियो जारी कर दोनों ही संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए एक भावुक संदेश देने की कोशिश की। पार्टी ने 'सेवा की परंपरा' के जरिए मतदाताओं को भावनात्मक रूप से जोड़ने की कोशिश की है। उसे उम्मीद है कि ये 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए तुरुप का पत्ता बनकर उभरेगी।

अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार खत्म होने में लगभग चार दिन बचे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें सोनिया और राहुल गांधी एक पुराने फैमली एल्बम देख रहे हैं, जिसमें राजीव गांधी और बाकी लोगों की तस्वीरें हैं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने ये साबित करने की कोशिश की कि अमेठी और रायबरेली से गांधी परिवार का एक पुराना रिश्ता है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "रायबरेली और अमेठी हमारे लिए सिर्फ चुनाव क्षेत्र नहीं, हमारी कर्मभूमि है, जिसका कोना-कोना पीढ़ियों की यादें संजोए हुए है। मां के साथ पुरानी तस्वीरें देखकर पापा और दादी की याद भी आ गई, जिनकी शुरू की गई सेवा की परंपरा मैंने और मां ने आगे बढ़ाई। प्रेम और विश्वास की बुनियाद पर खड़े 100 सालों से भी पुराने इस रिश्ते ने हमें सब कुछ दिया है। अमेठी और रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें