Get App

Loksabha Election: अमेठी, रायबरेली में नामांकन के बचे तीन दिन, कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर अब भी संशय बरकरार

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा ने पिछले दिनों पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में नेतृत्व से आग्रह किया था कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव लड़ना चाहिए। हालांकि, इस पर कोई फैसला नहीं हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2024 पर 11:46 PM
Loksabha Election: अमेठी, रायबरेली में नामांकन के बचे तीन दिन, कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर अब भी संशय बरकरार
Loksabha Election: अमेठी, रायबरेली में नामांकन के बचे तीन दिन, कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर अब भी संशय बरकरार

उत्तर प्रदेश के चर्चित लोकसभा क्षेत्र अमेठी और रायबरेली में नामांकन की अवधि खत्म होने में सिर्फ तीन दिन का समय बचा हुआ है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। पिछले कई दिनों से इसको लेकर अटकलें जारी है कि इन दोनों सीट से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकते हैं। अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में गांधी परिवार के सदस्य के नाम की घोषणा न होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौरीगंज में केंद्रीय कार्यालय में आज से धरना शुरू कर दिया। सूत्रों का कहना है कि पार्टी अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारों पर निर्णय लेने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है और जल्द ही नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

अमेठी और रायबरेली में 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो तीन मई तक चलेगी। लेकिन कांग्रेस की ओर से अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है।

स्थानीय नेताओं की अपील पर नहीं कोई फैसला

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अमेठी से एक बार फिर उम्मीदवार घोषित किया है। स्मृति ने 29 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया। बीजेपी ने रायबरेली से अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें