Get App

Govinda: कभी कांग्रेस के टिकट पर बने सांसद, BJP के इस बड़े नेता को हराया, अब गोविंदा ने थामा शिवसेना का दामन

Govinda Joins Shiv Sena: शिवसेना में शामिल होने के बाद दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने कहा, स्वच्छ आभा ने मुझे प्रेरित किया। मैंने हमेशा कहा है कि पीएम मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं। हमने पिछले 2 सालों में यहां उसी स्तर की प्रगति देखी है, जैसी हमने पिछले 10 सालों में देश में देखी है। हम राज्य के सौंदर्यीकरण और कला एवं संस्कृति के विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे

Shubham Sharmaअपडेटेड Mar 28, 2024 पर 9:36 PM
Govinda: कभी कांग्रेस के टिकट पर बने सांसद, BJP के इस बड़े नेता को हराया, अब गोविंदा ने थामा शिवसेना का दामन
लोकसबा चुनाव से पहले अब गोविंदा ने थामा शिवसेना का दामन

फिल्मी कलाकारों का राजनीति में आना अब कोई नई या बड़ी बात नहीं है। अभी हाल ही में हमने देखा कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और अरुण गोविल (Arun Govil) को BJP ने इस लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) में अपना उम्मीदवार बनाया है। अब लिस्ट में एक और नाम जुड़ने वाला है...गोविंदा (Govinda)। बॉलीवुड हीरो नंबर-1 कहे जाने वाले गोविंदा गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की मौजूदगी में शिवसेना (Shiv Sena) में शामिल हो गए। गोविंदा की ये दूसरी राजनीतिक पारी है। इससे पहले वे कांग्रेस के लोकसभा के सांसद रहे हैं। गोविंदा ने 1980 के दशक में अपना अभिनय का सफर शुरू किया था।

60 साल के दिग्गज अभिनेता का पार्टी में स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने कहा कि वह समाज के सभी वर्गों में लोकप्रिय हस्ती हैं। इस मौके पर गोविंदा ने कहा कि 2004 से 2009 के बीच राजनीति में उनके पहले कार्यकाल के बाद उन्हें कभी नहीं लगा था कि वे फिर से वापसी करेंगे।

अभिनेता ने कहा, “मैं 14 साल के वनवास के बाद (राजनीति में) लौटा हूं। ” गोविंदा ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह कला और संस्कृति के क्षेत्र में काम करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि जब से शिंदे मुख्यमंत्री बने हैं, मुंबई और सुंदर व विकसित हो गई है।

2004 में कांग्रेस की टिकट पर बने थे सांसद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें