Lok Sabha Elections 2024: RBI के पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कड़े कदम उठाने के बाद फिनटेक सेक्टर को लेकर चर्चा गर्म है। ऐसे में मनीकंट्रोल ने कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के सेक्रेटरी प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) से बातचीत की। उनसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाएं बंद होने के असर के बारे में पूछा। लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली के चांदनी चौक (Chandni Chowk) से भाजपा का टिकट मिलने पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी। उन्होंने इन सवालों के जवाब देने के साथ ही अपने राजनीतिक सफर के बारे में भी बताया। पेटीएम मामले पर उन्होंने कहा कि सरकार को फिनटेक सेक्टर के लिए व्यापक पॉलिसी लानी चाहिए। इसमें इस सेक्टर के कामकाज के तरीके और मानक शामिल होने चाहिए।