Get App

Lok Sabha Elections 2024: BJP उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने बताया प्लान, कहा-मैं फुटपाथ पर बैठ लोगों की समस्याएं सुनूंगा

Lok Sabha Elections 2024: BJP ने प्रवीण खंडेलवाल को दिल्ली की चांदनी चौक सीट से टिकट दिया है। वह कॉनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के जनरल सेक्रेटरी के साथ ही दिल्ली से विधायक हैं। उनका कहना है कि चुनाव जीतने पर चांदनी चौक इलाके का विकास उनकी प्राथमिकता होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2024 पर 2:39 PM
Lok Sabha Elections 2024: BJP उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने बताया प्लान, कहा-मैं फुटपाथ पर बैठ लोगों की समस्याएं सुनूंगा
Loksabha Elections 2024: प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मेरे परिवार का संबंध राजनीति से रहा है। मेरे चाचा सतीश चंद्र खंडेलवाल 1967 में पहली बार म्युनिसिपल काउंसिलर चुने गए थे।

Lok Sabha Elections 2024: RBI के पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कड़े कदम उठाने के बाद फिनटेक सेक्टर को लेकर चर्चा गर्म है। ऐसे में मनीकंट्रोल ने कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के सेक्रेटरी प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) से बातचीत की। उनसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाएं बंद होने के असर के बारे में पूछा। लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली के चांदनी चौक (Chandni Chowk) से भाजपा का टिकट मिलने पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी। उन्होंने इन सवालों के जवाब देने के साथ ही अपने राजनीतिक सफर के बारे में भी बताया। पेटीएम मामले पर उन्होंने कहा कि सरकार को फिनटेक सेक्टर के लिए व्यापक पॉलिसी लानी चाहिए। इसमें इस सेक्टर के कामकाज के तरीके और मानक शामिल होने चाहिए।

फिनटेक कंपनियों को नियमों का पालन करना होगा

उन्होंने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि फिनेटक कंपनियों का फ्यूचर बेहतर है। उन्होंने देश में टेक्नोलॉजी के मामले में इनोवेशन लाए हैं। सरकार ने भी इस सेक्टर की मदद की है। जहां तक पेटीएम के मामले की बात है तो कई दूसरी एजेंसियां उसके बिजनेस मॉडल की जांच कर रही हैं। दरअसल, फिनटेक के मामले में काफी पारदर्शिता की जरूरत है। आरबीआई ने पेमेंट्स बैंक के खिलाफ जो कदम उठाए हैं, वे सही हैं। अगर पेटीएम ने गलत किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। यह दूसरी कंपनियों के लिए भी सबक है। उन्हें नियमों का पालन करना होगा।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक बंद होने का असर नहीं पड़ेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें