Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों के लिए मैदान तैयार हो चुका है। चुनाव आयोग के लोकसभा चुनावों के औपचारिक ऐलान के साथ ही इसकी प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू हो जाएगी। हालांकि, BJP की अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन ने इसकी तैयारियां कई हफ्ते पहले शुरू कर दी हैं। इस बार मुख्य मुकाबला एनडीए और इंडिया अलायंस के बीच है। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए चुनावी मैदान में हैं। वह तीसरी बार बनारस से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार होंगे। मोदी पहले ही सबसे लंबे समय तक गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। इस साल मई में बतौर प्रधानमंत्री उनका 10 साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। सवाल है कि देश का सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड किसने नाम है?