Get App

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दांव पर लगी इन दिग्गजों की किस्मत

Loksabha Election 2024: दूसरे चरण में, 26 अप्रैल को 12 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश को कवर करते हुए कुल 89 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है। इस फेज में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। इसमें सबसे बड़ा नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बीजेपी की हेमा मालिनी, टीवी कलाकार और रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल का है

Shubham Sharmaअपडेटेड Apr 23, 2024 पर 6:33 PM
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दांव पर लगी इन दिग्गजों की किस्मत
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दांव पर लगी इन दिग्गजों की किस्मत

Loksabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव (Lok  Sabha Election 2024) की शुरुआत हो चुकी है। 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया गया। अब तैयारी है, अगले यानि दूसरे चरण (Second Phase) की, जहां 13 राज्यों की 89 संसदीय सीटों पर वोटिंग होगी। 19 अप्रैल को 18वीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 81.91 प्रतिशत मतदान के साथ कुल मिलाकर 62 प्रतिशत वोटिंग हुआ।

दूसरे चरण में बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, कर्नाटक की 14, मध्य प्रदेश की सात, उत्तर प्रदेश की आठ, पश्चिम बंगाल की तीन, महाराष्ट्र की आठ , राजस्थान की 13, मणिपुर की एक, केरल की 20, त्रिपुरा की एक, जम्मू और कश्मीर की एक और असम की पांच सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दूसरे चरण में भाग लेने वाले 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 88 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 2,633 नामांकन हासिल हुए। हाल ही में एक घोषणा में, चुनाव आयोग ने खुलासा किया कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1,206 उम्मीदवार, साथ ही आउटर मणिपुर से 4 उम्मीदवार इस चरण में चुनाव लड़ेंगे।

कई बड़े दिग्गजों की किस्मत लगी दांव पर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें