Get App

LokSabha Polls 2024: शाहजहांपुर लोकसभा में तीसरी बार खिलेगा कमल या कांग्रेस करेगी वापसी? क्या कहता है इस सीट का इतिहास

LokSabha Election 2024: शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत 6 विधानसभा सीटें- कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां (SC), शाहजहांपुर और ददरौल आती हैं। जिले में अब तक लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का दबदबा रहा है। शाहजहांपुर लोकसभा सीट 1962 के चुनाव के दौरान अस्तित्व में आई। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शाहजहांपुर की दूरी 174.8 किलोमीटर है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 07, 2024 पर 3:27 PM
LokSabha Polls 2024: शाहजहांपुर लोकसभा में तीसरी बार खिलेगा कमल या कांग्रेस करेगी वापसी? क्या कहता है इस सीट का इतिहास
शाहजहांपुर (SC) लोकसभा सीट पर चौथे चरण के तहत 13 मई 2024 को वोटिंग होगी।

LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। प्रत्याशियों की ओर से नामांकन भरना शुरू हो चुका है। रा​जनीतिक पार्टियां अपने-अपने समीकरण बिठा रही हैं। कहीं गठबंधन के साथ रणनीति को और ठोस बनाया जा रहा है, तो कहीं करारी मात देने के लिए तैयारी चल रही है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी सियासी सरगर्मी काफी तेज हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से एक शाहजहांपुर (SC) है। शाहजहांपुर (SC) लोकसभा सीट से वर्तमान में BJP (भारतीय जनता पार्टी) के अरुण कुमार सागर सांसद हैं। उन्हें 2019 के चुनाव में 688990 वोट मिले थे। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा (Bahujan Samaj Party) के अमर चंद्र जौहर को 420572 वोट मिले थे। कांग्रेस के ब्रह्म स्वरूप सागर को 35,283 वोटों से संतोष करना पड़ा था।

शाहजहांपुर (SC) लोकसभा सीट पर इस बार चौथे चरण के तहत 13 मई 2024 को वोटिंग होगी। इस बार के प्रत्याशियों की बात करें तो बीजेपी ने एक बार फिर मौजूदा सांसद अरुण कुमार सागर पर भरोसा जताया है। 2019 के चुनाव में मंडल में सबसे बड़ी जीत अरुण सागर को ही मिली थी। वहीं कांग्रेस-समाजवादी पार्टी (SP) गठबंधन की ओर से बिल्डर से नेता बने SP के राजेश कश्यप को खड़ा किया गया है। शाहजहांपुर (SC) सीट पर यह पहला मौका होगा, जब I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा होने की वजह से कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं उतरेगा और कांग्रेस इस सीट से सपा प्रत्याशी का समर्थन करते दिखेगी।

बसपा ने रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉ. दोदराम वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। वह प्रधानाचार्य परिषद के जिला महामंत्री भी रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर लोकसभा सीट उन सीटों में शामिल है, जहां से बसपा का कभी खाता नहीं खुला। 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा और सपा में गठबंधन था। तब बसपा का उम्मीदवार शाहजहांपुर सीट से लड़ा था।

शाहजहांपुर लोकसभा सीट का इतिहास

सब समाचार

+ और भी पढ़ें