Get App

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 2: मध्य प्रदेश की सात सीटों पर वोटिंग आज, पन्ना की तमन्ना पूरी होगी या नहीं

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के चुनाव में मध्य प्रदेश में कई अहम सीटों पर नेताओं की किस्मत का फैसला होने वाला है। मध्य प्रदेश की जिन अहम सीटों पर आज चुनाव होने वाले हैं उनमें बैतूल, दमोह, खजुराहो टीकमगढ़ सबसे खास है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2024 पर 7:00 AM
Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 2: मध्य प्रदेश की सात सीटों पर वोटिंग आज, पन्ना की तमन्ना पूरी होगी या नहीं
MP Lok Sabha Elections: जानिए बैतूल की सीट ने BJP को कभी निराश किया है या नहीं

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 2: दूसरे चरण के चुनाव में मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं। राज्य में चार चरण में पूरी वोटिंग होगी। मान जा रहा है कि यहां BJP के सामने कोई पार्टी टिक नहीं पाएगी। दूसरे चरण के जिन 7 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा, उनमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल शामिल है। 26 अप्रैल को 80 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जनता करेगी। इन सीटों पर 75 पुरुष प्रत्याशी, 4 महिला और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार मैदान में हैं।

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: पहले चरण में 29 सीटों पर हुआ था मतदान

पहले चरण के चुनाव में 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। इनमें छिंदवाड़ा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला और बालाघाट सीटों पर 67.75% मतदान हुआ था। MP के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन के अनुसार, पहले चरण के मतदान का अंतिम औसत आंकड़ा 2019 के लोकसभा चुनाव में छह सीटों पर हुए मतदान की तुलना में 7.32 प्रतिशत कम था।

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 2: बैतूल में नहीं पड़ेंगे वोट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें