Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले महाराष्ट्र में सीट बंटवारे के लिए तमाम राजनीतिक दल मंथन कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बीजेपी कुछ बड़े बॉलीवुड सितारों को चुनावी मैदान में उतारने की सोच रही। मुंबई की छह लोकसभा सीटों में से पांच पर बीजेपी और एक सीट पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना चुनाव लड़ सकती है। महाराष्ट्र के राजनीतिक हलके में यह चर्चा है कि अभिनेता अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित पर लोकसभा टिकट के लिए विचार किया जा सकता है।