महाराष्ट्र का बीड लोकसभा क्षेत्र राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में बेहद अहम है। यह लोकसभा क्षेत्र 1951 में बनाया गया था और शुरू में यह पूर्व हैदराबाद राज्य के 25 चुनाव क्षेत्रों का हिस्सा था। बाद में यह चुनावों के लिहाज से काफी अहम हो गया है। इस लोकसभा क्षेत्र के अंदर विधानसभा की 6 सीटें हैं। साल 2019 से यह भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है। इस सीट पर गोपीनाथ मुंडे की जीत के बाद से इस इलाके में बीजेपी के दबदबे की शुरुआत हुई थी और केंद्र की सत्ताधारी पार्टी का इरादा लगातार चौथी बार इस सीट पर जीत हासिल करना है। जून 2014 में गोपीनाथ मुंडे के अचानक निधन के बाद हुए उपचुनाव में उनकी बेटी डॉ. प्रीतम मुंडे ने यह सीट जीती थी।