Meerut Lok sabha Election 2024: रामायण के राम अरुण गोविल मेरठ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में है । वह जहां जाते हैं लोग उनसे लपक कर मिलना चाहते हैं। कुछ लोग उनके पैर छूना चाहते हैं । कुछ महिलाएं और युवा सेल्फी लेना चाहती हैं। रामायण को दूरदर्शन पर आए तीन दशक से ज्यादा हो चुका है लेकिन अरुण गोविल का क्रेज बरकरार है। यह अलग बात है की विपक्षी उन पर हमला करते हैं और उन्हें बाहर का बताते हैं। विपक्षी कुछ भी कहें लेकिन अरुण गोविल के मैदान में उतरने से वे आशंकित भी है। इसीलिए विपक्षी नेता उन्हें नाटक का राम बताते हैं।
