नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। करीब एक दशक बाद देश में फिर से गठबंधन सरकार की वापसी हो गई है। साल 2014 और 2019 से बीजेपी को अपने दम पर बहुमत हासिल हुआ था। लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी बहुमत के आंकड़े 272 को नहीं छू पाई। इस बीच आज कौन-कौन से सांसद मंत्री पद की शपथ लेंगे। इसकी भी संभावित लिस्ट सामने आ गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ लोकसभा सीट से जीतने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह के केंद्रीय रक्षा मंत्री बने रहने की संभावना है। महाराष्ट्र के नागपुर लोकसभा सीट से नितिन गडकरी भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।