Get App

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, भीड़ देख एमपी के BJP कार्यकर्ता उत्साहित

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (7 अप्रैल) को जबलपुर में रोड शो के साथ लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रचार अभियान का आगाज किया। रोड शो के दौरान भारी भीड़ देख मध्य प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं

Akhileshअपडेटेड Apr 08, 2024 पर 10:36 AM
Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, भीड़ देख एमपी के BJP कार्यकर्ता उत्साहित
Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के रोड शो ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार (7 अप्रैल) को जबलपुर में रोड शो के साथ लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रचार अभियान का आगाज किया। रोड शो के दौरान भारी भीड़ देख मध्य प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि जबलपुर में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है। रोड शो शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू हुआ और गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर समाप्त हुआ। इस दौरान रास्ते में भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। उनमें से कई लोग तख्तियां लिए हुए थे और दावा कर रहे थे कि वे मोदी का परिवार हैं।

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य के अपने पहले दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी, सीएम मोहन यादव और अन्य लोगों ने बीजेपी का चुनाव चिह्न 'कमल' हाथ में ले रखा था। वे भगवा रंग के वाहन पर सवार होकर रोड शो कर रहे थे। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े थे। इस दौरान लोग मोबाइल फोन से तस्वीरें खींचते और वीडियो बनाते देखे गए।

'मेरा परिवार मोदी का परिवार'

सड़क किनारे खड़े कई लोगों ने 'मेरा घर मोदी का घर' और 'मेरा परिवार मोदी का परिवार' की तख्तियां ले रखी थीं। BJP ने इस बात को रेखांकित करने के लिए एक अभियान शुरू किया है कि देश के लोग 'मोदी का परिवार' में शामिल हैं। यह अभियान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद के उस बयान के बाद शुरू किया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री वंशवाद की राजनीति के बारे में बात करते हैं लेकिन उनका अपना कोई परिवार नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें