Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार (7 अप्रैल) को जबलपुर में रोड शो के साथ लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रचार अभियान का आगाज किया। रोड शो के दौरान भारी भीड़ देख मध्य प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि जबलपुर में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है। रोड शो शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू हुआ और गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर समाप्त हुआ। इस दौरान रास्ते में भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। उनमें से कई लोग तख्तियां लिए हुए थे और दावा कर रहे थे कि वे मोदी का परिवार हैं।