Get App

'कांग्रेस के लोग BJP से नहीं, एक-दूसरे से लड़ रहे हैं', बालाघाट में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

MP Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग अपनी तिजोरियां भरने राजनीति में आए हैं वे मोदी को धमकी न दें, मोदी तो अपनी कमाई भी देश सेवा में लगा देने की आदत रखता है। मोदी महाकाल का भक्त है, मोदी झुकता है तो या तो जनता जनार्दन के सामने या महाकाल के सामने

Akhileshअपडेटेड Apr 09, 2024 पर 4:22 PM
'कांग्रेस के लोग BJP से नहीं, एक-दूसरे से लड़ रहे हैं', बालाघाट में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
MP Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग अपनी तिजोरियां भरने राजनीति में आए हैं वे मोदी को धमकी न दें

MP Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Balaghat) ने मंगलवार (9 अप्रैल) को मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग बीजेपी से नहीं लड़ रहे हैं, एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस बहुत ही पुरानी सोच पर चली।

पीएम ने कहा कि एक तो उनके मन में आजादी के आंदोलन का अहंकार भरा पड़ा था। सामान्य मानवी ने जो आजादी के आंदोलन में त्याग किया, तपस्या की और बलिदान दिया, उसे सत्ता में आते ही कांग्रेस ने नकार दिया। एक छोटे से परिवार का कुनबा हावी हो गया और उसी की सोच देश को पिछड़ेपन की ओर धकेलती गई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग अपनी तिजोरियां भरने राजनीति में आए हैं वे मोदी को धमकी न दें, मोदी तो अपनी कमाई भी देश सेवा में लगा देने की आदत रखता है। मोदी महाकाल का भक्त है, मोदी झुकता है तो या तो जनता जनार्दन के सामने या महाकाल के सामने।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अब INDI गठबंधन बनाकर देश के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। ये आपस में लड़ते हैं लेकिन कहते हैं कि मोदी को रोकने के लिए साथ आए हैं लेकिन असल में उन्हें मोदी को नहीं रोकना है बल्कि उन्हें देश के विकास को रोकना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें