PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (13 मई) शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एक मेगा रोड शो किया। करीब 6 किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। भारत के सबसे पवित्र शहरों में से एक काशी की सड़कों पर भगवा झंडे लहराते समर्थक कतार में खड़े थे। पीएम मोदी आज यानी मंगलवार (14 मई) को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव का दर्शन करने के बाद वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।