Get App

PM Modi in Varanasi: काशी में पहले मेगा रोड शो और फिर गंगा घाट पर पूजा...जानें पीएम मोदी के नामांकन से जुड़ी 10 बड़ी बातें

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले सोमवार को गंगा नदी के प्रति अपने विशेष लगाव को प्रकट करते हुए कहा, ''आज मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है''। पीएम मोदी थोड़ी देर में अपने लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

Akhileshअपडेटेड May 14, 2024 पर 11:43 AM
PM Modi in Varanasi: काशी में पहले मेगा रोड शो और फिर गंगा घाट पर पूजा...जानें पीएम मोदी के नामांकन से जुड़ी 10 बड़ी बातें
PM Modi in Varanasi: वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत 1 जून को मतदान होगा

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (13 मई) शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एक मेगा रोड शो किया। करीब 6 किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। भारत के सबसे पवित्र शहरों में से एक काशी की सड़कों पर भगवा झंडे लहराते समर्थक कतार में खड़े थे। पीएम मोदी आज यानी मंगलवार (14 मई) को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव का दर्शन करने के बाद वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

पीएम मोदी ने इसके पहले 2014 और 2019 में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीता था। अबकी बार पीएम यहां से तीसरी बार उम्मीदवार बनेंगे। पीएम मोदी सवा दो घंटे तक चले करीब 6 किलोमीटर लंबे रोड शो के समापन पर काशी विश्‍वनाथ धाम मंदिर पहुंचे। वहां दर्शन-पूजन करने के बाद पीएम बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां वह रात को विश्राम किया।

पढ़ें- 10 बड़ी बातें

- रोड शो में 5,000 से ज्यादा महिलाएं पीएम मोदी के वाहन के आगे पैदल यात्रा करती दिखीं। रोड शो मालवीय चौराहा से संत रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम तक पहुंचा। रोड शो के दौरान विभिन्न कलाकारों ने पीएम मोदी के स्वागत में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें