Get App

'गलती से बनी है NDA सरकार, कभी भी गिर सकती है', कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्यों कही ऐसी बात

मल्लिकार्जुन खड़गे का ये बयान ऐसे समय पर आया, जब बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में कुल 240 सीटें हासिल कीं, जो बहुमत के आंकड़े 272 से कम है। पार्टी को इस बार केंद्र में सरकार बनाने के लिए अपने सहयोगियों पर भोरसा जताना पड़ा। उन्होंने कहा, "यह उनकी (BJP) राजनीतिक और नैतिक हार है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2024 पर 8:36 PM
'गलती से बनी है NDA सरकार, कभी भी गिर सकती है', कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्यों कही ऐसी बात
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि NDA सरकार गलती से बनी थी और जल्द ही गिर जाएगी

सत्तारूढ़ NDA सरकार पर एक बार तीखा हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये गलती से बनी थी और जल्द ही गिर जाएगी। खड़गे ने कहा, "NDA सरकार गलती से बन गई है। मोदी जी के पास जनादेश नहीं है। ये अल्पमत सरकार है। ये सरकार कभी भी गिर सकती है। हालांकि, हम चाहेंगे कि ये जारी रहे। देश के लिए अच्छा हो। हमें देश को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।"

उनका ये बयान ऐसे समय पर आया, जब बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में कुल 240 सीटें हासिल कीं, जो बहुमत के आंकड़े 272 से कम है। पार्टी को इस बार केंद्र में सरकार बनाने के लिए अपने सहयोगियों पर भोरसा जताना पड़ा।

ये लड़ाई जनता और मोदी के बीच है: खड़गे

मोदी ने 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें एक समारोह में शपथ दिलाई, जिसमें पड़ोसी देशों के कुछ राष्ट्राध्यक्षों समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें