भारत में नई सरकार बनाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ आ रहे हैं। गठबंधन में वो बिजली क्षेत्र के लिए 'वन नेशन वन टैरिफ' की बड़ी मांग रख सकते हैं। कुमार ने पिछले साल भी बिहार में महंगी बिजली का मुद्दा उठाया था, लेकिन गठबंधन सरकार के चलते वो इस बार इसे अपने एजेंडे में टॉप पर रख सकते हैं। लेकिन ये मांग क्या है और इसमें चुनौतियां क्या होंगी?