भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का घोषणा पत्र जारी होने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में 2047 तक विकसित भारत के अपने एजेंडे को लेकर बात की है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 'विकसित भारत' बनाने का संकल्प जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के उन आरोपों पर सवाल उठाए, जिनमें कहा जा रहा है कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है, तो वह संविधान बदलने की कोशिश करेगी।