Odisha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (6 मई) को दावा किया कि ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) 'अस्त' हो रहा है। जबकि विपक्षी कांग्रेस 'पस्त' है, लिहाजा लोग भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लेकर आश्वस्त हैं। राज्य में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ओडिशा में BJD सरकार की 'एक्सपायरी डेट' 4 जून है। ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं और परिणाम 4 जून को आएंगे।