प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में बीजेपी द्वारा अकेले चुनाव लड़ने के बारे में बात की। राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (BJD) से बात नहीं बनने के बाद बीजेपी ने यहां अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया। हालांकि, अब प्रधानमंत्री मोदी ने नवीन पटनायक की अगुवाई वाली पार्टी पर हमला बोला है। प्रधानमंत्री ने न्यूज18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी, नेटवर्क18 के कन्नड़ एडिटर हरि प्रसाद और न्यूज18 के लोकमत एंकर विलास बड़े को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बीजू जनता दल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ओडिशा में हमेशा से अलग रहकर काम किया है।