PM Modi West Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के आरामबाग में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इंडियन ऑयल की लगभग 2,790 करोड़ रुपये की लागत से विकसित कच्चे तेल की 518 किलोमीटर लंबी हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने रेल परिवहन सुविधाओं के विस्तार के लिए लगभग 2,680 करोड़ रुपये की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं। इस दौरान अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने गरीबों के विकास के लिए गंभीरता से परियोजनाएं शुरू की हैं, जिसका परिणाम दुनिया देख रही है।
