Get App

PM Modi Wealth: न घर, न गाड़ी... पीएम मोदी ने घोषित की 3.02 करोड़ रुपए की संपत्ति, पांच साल में 51 लाख रुपए का इजाफा

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री के हलफनामे से एक खास बात ये सामने आई है कि उनकी सबसे ज्यादा रकम फिक्स्ड डिपॉजिट में है। चौंकाने वाली बात ये भी है कि उनके पास कोई इक्विटी, कोई म्यूचुअल फंड और कोई रियल-एस्टेट प्रॉपर्टी नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 14, 2024 पर 7:55 PM
PM Modi Wealth: न घर, न गाड़ी... पीएम मोदी ने घोषित की 3.02 करोड़ रुपए की संपत्ति, पांच साल में 51 लाख रुपए का इजाफा
Lok Sabha Election:PM मोदी ने घोषित की 3.02 करोड़ रुपए की संपत्ति, पांच साल में 51 लाख रुपए का इजाफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से तीसरा बार अपना नामांकन भरा। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, PM मोदी ने अपनी कुल 3.02 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है। चुनाव का नामांकन पत्र भरने वाले हर एक उम्मीदवार को नियम के अनुसार, अपनी पूरी संपत्ति और देनदारियों का हिसाब देना पड़ता है। प्रधानमंत्री की संपत्ति में निवेश के साथ-साथ चल और अचल दोनों संपत्तियां शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के हलफनामे से एक खास बात ये सामने आई है कि उनकी सबसे ज्यादा रकम फिक्स्ड डिपॉजिट में है। चौंकाने वाली बात ये भी है कि उनके पास कोई इक्विटी, कोई म्यूचुअल फंड और कोई रियल-एस्टेट प्रॉपर्टी नहीं है।

PM मोदी के पास सोने की चार अंगूठियां

2019 में उन्होंने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में कुल संपत्ति 2.51 करोड़ रुपए घोषित की थी। इससे पहले 2014 में मोदी ने अपनी कुल 1.66 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें