प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से तीसरा बार अपना नामांकन भरा। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, PM मोदी ने अपनी कुल 3.02 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है। चुनाव का नामांकन पत्र भरने वाले हर एक उम्मीदवार को नियम के अनुसार, अपनी पूरी संपत्ति और देनदारियों का हिसाब देना पड़ता है। प्रधानमंत्री की संपत्ति में निवेश के साथ-साथ चल और अचल दोनों संपत्तियां शामिल हैं।