Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Bihar Visit) ने बुधवार (6 मार्च) को बिहार के पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में 12,800 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद और उनका परिवार बिहार का सबसे बड़ा गुनहगार है। पीएम मोदी ने उन पर एक दशक से अधिक के कार्यकाल के दौरान राज्य में जंगल राज कायम करने का आरोप लगाया।
