Get App

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार को ₹12,800 करोड़ का तोहफा, बोले- 'INDI गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के ही भरोसे'

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में 12,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि यह वह भूमि है जिसने भारत की आजादी की लड़ाई में नए प्राण फूंके, नई चेतना का संचार किया

Akhileshअपडेटेड Mar 06, 2024 पर 6:04 PM
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार को ₹12,800 करोड़ का तोहफा, बोले- 'INDI गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के ही भरोसे'
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान RJD और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Bihar Visit) ने बुधवार (6 मार्च) को बिहार के पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में 12,800 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद और उनका परिवार बिहार का सबसे बड़ा गुनहगार है। पीएम मोदी ने उन पर एक दशक से अधिक के कार्यकाल के दौरान राज्य में जंगल राज कायम करने का आरोप लगाया।

इन प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर-मोतिहारी तक 109 किलोमीटर लंबी इंडियन ऑयल की LPG पाइपलाइन का उद्घाटन किया। यह न सिर्फ बिहार बल्कि पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को भी रसोई ईंधन प्रदान करेगी। उन्होंने मोतिहारी में इंडियन ऑयल के LPG बॉटलिंग संयंत्र और भंडारण डिपो का भी लोकार्पण किया। यह नेपाल को पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात के लिए एक रणनीतिक आपूर्ति बिंदु के रूप में भी कार्य करेगा। यह उत्तर बिहार के 8 जिले पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी को सेवा प्रदान करेगा।

इसके अलावा पीएम मोदी ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और देवरिया में सिटी गैस वितरण परियोजना और एचपीसीएल बायोफ्यूल लिमिटेड के सुगौली और लौरिया में अनाज आधारित इथेनॉल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। उन्होंने नेशनल हाईवे संख्या-28A के पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल खंड और नेशनल हाईवे संख्या-104 के शिवहर-सीतामढ़ी खंड के दो लेन का भी उद्घाटन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें