राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 साल बाद भी कांग्रेस लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकी। उन्होंने दावा किया कि सत्ताधारी गठबंधन को लोकसभा चुनाव में ‘महाविजय’ मिली है और NDA देश का सबसे सफल चुनाव पूर्व गठबंधन साबित हुआ है। मोदी ने फिलहाल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिल कर केंद्र में NDA सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया और अब 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं।