PM Modi Meerut Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के लिए भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत की। एक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राम मंदिर का निर्माण और अनुच्छेद 370 को हटाकर असंभव को संभव बना दिया। प्रधान मंत्री ने यह भी कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई, तो आने वाले 5 साल महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समर्पित होंगे।
