देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (28 अप्रैल 2024) उत्तर कर्नाटक में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। शनिवार को देर रात प्रधानमंत्री बेलगाम के कुंडानगरी पहुंचे। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र के बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बेल्लारी में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि कर्नाटक की 28 में से 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं। अन्य सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होंगे। अभी बगलकोट, बेलगाम, बीदर, बीजापुर, चिक्कोडी, दावणगेरे, धारवाड़, कुलबर्गी, हावेरी, बेल्लारी, कोप्पल, रायचूर, शिमोगा और उत्तर कन्नड़ में मतदान होना बाकी है।