Get App

PM मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ, NDA की बैठक में प्रह्लाद जोशी ने दी जानकारी

बैठक में NDA सांसदों के अलावा गठबंधन के मुख्यमंत्रियों समेत वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। NDA की बैठक में बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह ने भाजपा संसदीय दल के नेता, NDA संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया। NDA के पास 293 सांसद हैं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े से ज्यादा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2024 पर 12:45 PM
PM मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ, NDA की बैठक में प्रह्लाद जोशी ने दी जानकारी
Lok Sabha Chunav 2024: PM मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ

बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रह्लाद जोशी ने NDA संसदीय दल की बैठक के दौरान घोषणा की कि नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को शाम 6 बजे होगा। जोशी ने पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में इकट्ठा हुए NDA नेताओं को यह जानकारी दी, जहां मोदी को अपना नेता चुना गया। जोशी ने पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में जुटे राजग नेताओं को बताया कि शपथ ग्रहण समारोह नौ जून को शाम छह बजे होगा।

NDA की बैठक में बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह ने भाजपा संसदीय दल के नेता, NDA संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया।

राजनाथ सिंह ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि हमें मोदी जी जैसा संवेदनशील प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है...मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह गठबंधन हमारे लिए मजबूरी नहीं बल्कि प्रतिबद्धता है।"

क्या बोले अमित शाह और जेपी नड्डा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें