Karnataka Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कर्नाटक के सिरसी दौरे के दौरान अंकोला की मशहूर फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लिया। पीएमम मोदी ने हेलीपैड पर पहुंचते ही सबसे पहले मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की। गौड़ा से मुलाकात के बाद उन्होंने सिरसी में जनसभा को संबोधित किया। दरअसल, पीएम मोदी ने मोहिनी गौड़ा के स्वच्छता अभियान के मुरीद हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने मिलने का वादा किया था।