Get App

फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से PM मोदी ने की मुलाकात, महिला के बारे में जान आप भी हो जाएंगे मुरीद

Karnataka Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने मोहिनी गौड़ा के अच्छे काम के लिए उनकी सराहना की थी। स्वच्छता अभियान के उनके समर्पण को देखकर प्रधानमंत्री मुरीद हो गए थे। पीएम मोदी के 'स्वच्छ भारत' अभियान में योगदान देने वाले लोगों के ऐसे उदाहरण दूसरों के लिए भी प्रेरक शक्ति के रूप में कार्य करते हैं

Akhileshअपडेटेड Apr 29, 2024 पर 2:57 PM
फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से PM मोदी ने की मुलाकात, महिला के बारे में जान आप भी हो जाएंगे मुरीद
Karnataka Lok Sabha Elections 2024: मोहिनी गौड़ा से मुलाकात के बाद उन्होंने सिरसी में जनसभा को संबोधित किया

Karnataka Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कर्नाटक के सिरसी दौरे के दौरान अंकोला की मशहूर फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लिया। पीएमम मोदी ने हेलीपैड पर पहुंचते ही सबसे पहले मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की। गौड़ा से मुलाकात के बाद उन्होंने सिरसी में जनसभा को संबोधित किया। दरअसल, पीएम मोदी ने मोहिनी गौड़ा के स्वच्छता अभियान के मुरीद हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने मिलने का वादा किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, मोहिनी गौड़ा (Mohini Gowda) अंकोला की एक फल विक्रेता हैं। वह अंकोला बस स्टैंड पर पत्तों में लपेटे हुए फल बेचती हैं। उसकी एक अनोखी विशेषता है कि यदि कुछ लोग फल खाकर पत्ते वहीं पर फेंक देते हैं तो वह खुद पत्ते उठाकर कूड़ेदान में फेंक देती है।

पीएम मोदी ने उनके इस अच्छे काम के लिए उनकी सराहना की थी। स्वच्छता अभियान के उनके समर्पण को देखकर प्रधानमंत्री मुरीद हो गए थे। पीएम मोदी के 'स्वच्छ भारत' अभियान में योगदान देने वाले लोगों के ऐसे उदाहरण दूसरों के लिए भी प्रेरक शक्ति के रूप में कार्य करते हैं।

कांग्रेस पर बोला हमला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें