PM Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 27 अप्रैल को दावा किया कि दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद बीजेपी और एनडीए 2-0 से आगे चल रहे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, "कोल्हापुर, महाराष्ट्र का फुटबॉल हब कहा जाता है। फुटबॉल यहां के युवाओं में बहुत पॉपुलर है। इसलिए मैं फुटबॉल की भाषा में कहूं तो कल दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद बीजेपी और एनडीए 2-0 से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस और इंडी अलायंस ने देश विरोधी और नफरत की राजनीति के दो सेल्फ गोल कर लिए हैं। इसलिए ये पक्का हो गया है कि फिर एक बार मोदी सरकार।"