Punjab Loksabha Election 2024: राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत असम (Assam) की जेल में बंद कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के वकील ने बुधवार को दावा किया कि वो पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा। हालांकि, अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि वो बृहस्पतिवार को अपने बेटे से मिलने के बाद ही इस मामले में टिप्पणी करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि अमृतपाल सिंह ने शुरूआत में राजनीति में आने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।