Get App

Punjab Loksabha Election: अमृतपाल सिंह जेल से लड़ेगा लोकसभा चुनाव! वकील ने किया बड़ा दावा

Punjab Loksabha Election 2024: अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर ने इस तरह की रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा है कि अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहीं उसके पिता तरसेम सिंह ने कहा कि वो बृहस्पतिवार को अपने बेटे से मिलने के बाद ही इस मामले में टिप्पणी करेंगे। हालांकि, उसके वकील ने दावा किया है वो निर्दलीय चुनाव लड़ेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2024 पर 6:15 AM
Punjab Loksabha Election: अमृतपाल सिंह जेल से लड़ेगा लोकसभा चुनाव! वकील ने किया बड़ा दावा
Punjab Loksabha Election: अमृतपाल सिंह लड़ेगा लोकसभा चुनाव!

Punjab Loksabha Election 2024: राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत असम (Assam) की जेल में बंद कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के वकील ने बुधवार को दावा किया कि वो पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा। हालांकि, अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि वो बृहस्पतिवार को अपने बेटे से मिलने के बाद ही इस मामले में टिप्पणी करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि अमृतपाल सिंह ने शुरूआत में राजनीति में आने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के वकील राजदेव सिंह खालसा ने दावा किया कि उन्होंने बुधवार को डिब्रूगढ़ जेल में 'उपदेशक' से मुलाकात की और उनसे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) लड़ने का अनुरोध किया।

खालसा ने कहा, "मैं आज डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल मे भाई साहब (अमृतपाल सिंह) से मिला और मुलाकात के दौरान मैंने उनसे अनुरोध किया कि ‘खालसा पंथ’ के हित में, उन्हें इस बार संसद सदस्य बनने के लिए खडूर साहिब से चुनाव लड़ना चाहिए।

खालसा ने दावा किया, "भाई साहब ने पंथ के हित में मेरा अनुरोध स्वीकार कर लिया... वो एक र्निदलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें