Get App

क्या I.N.D.I.A. ब्लॉक के PM चेहरा हैं राहुल गांधी? बघेल के दावे पर अखिलेश का आया बयान

UP Lok Sabha Elections 2024: बघेल ने विश्वास जताया था कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली दोनों सीटें "बड़े अंतर" से जीतेगी। गांधी परिवार का गढ़ रहे रायबरेली का प्रतिनिधित्व 2004 से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी कर रही हैं

Akhileshअपडेटेड May 15, 2024 पर 5:46 PM
क्या I.N.D.I.A. ब्लॉक के PM चेहरा हैं राहुल गांधी? बघेल के दावे पर अखिलेश का आया बयान
UP Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी इस बार वायनाड के अलावा रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं

UP Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार (15 मई) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक का प्रधानमंत्री पद का चेहरा होने का संकेत दिया। उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के लिए वोट मांगते हुए बघेल ने कहा कि यहां के लोग अब देश के प्रधानमंत्री का चुनाव करने जा रहे हैं। रायबरेली के बथुवा खास गांव में एक सार्वजनिक सभा में कांग्रेस नेता ने कहा, "रायबरेली के लोग सिर्फ लोकसभा सदस्य नहीं चुन रहे हैं, बल्कि स्व. इंदिरा गांधी जी के बाद अब रायबरेली के लोग देश का प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं।"

कांग्रेस नेता रायबरेली में सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं, जहां से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वायनाड में अपनी वर्तमान सीट के अलावा 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस नेता के बड़े दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि यह बयान I.N.D.I.A. ब्लॉक की 'रणनीति' का हिस्सा है।

सपा प्रमुख ने कहा, "मैं कुछ भी खुलासा नहीं करूंगा। यह हमारी रणनीति का हिस्सा है।" बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) ब्लॉक गठबंधन के तहत मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।

अभी तक लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के बाद गठबंधन की सरकार बनने पर I.N.D.I.A. ब्लॉक ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी पसंद की घोषणा नहीं की है। राहुल गांधी ने पहले कहा था कि विपक्ष का गठबंधन आम चुनाव जीतने के बाद अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें