Get App

संदेशखाली पर चौतरफा घिरीं ममता बनर्जी का महिलाओं को तोहफा, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी बढ़ाने का किया ऐलान

सीएम ममता बनर्जी के मुताबिक, आशा कार्यकर्ताओं की सैलरी में 750 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। जबकि आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनबाडी सहायिकाओं की सैलरी में भी 750 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। नई वेतन वृद्धि अगले महीने अप्रैल से प्रभावी होगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं की सैलरी वृद्धि को लेकर घोषणा की

Akhileshअपडेटेड Mar 06, 2024 पर 11:08 AM
संदेशखाली पर चौतरफा घिरीं ममता बनर्जी का महिलाओं को तोहफा, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी बढ़ाने का किया ऐलान
संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न पर घिरी ममता बनर्जी के सामने नए सवाल खड़े हो रहे हैं

संदेशखाली (Sandeshkhali Violence) में महिलाओं पर हुए अत्याचार को लेकर चौतरफा घिरीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संदेशखाली में होने वाली रैली से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की सैलरी में बढ़ोतरी की घोषणा की। अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा करने के लिए मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया।

सीएम के मुताबिक, आशा कार्यकर्ताओं की सैलरी में 750 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। जबकि आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनबाडी सहायिकाओं की सैलरी में भी 750 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। नई वेतन वृद्धि अगले महीने अप्रैल से प्रभावी होगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं की सैलरी वृद्धि को लेकर घोषणा की।

किसकी कितने रुपये बढ़ेगी सैलरी

सीएम ने एक बयान में कहा, "अप्रैल महीने से आशा कार्यकर्ताओं के 750 रुपए प्रति माह बढ़ाए जाएंगे। अप्रैल से आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनबाडी सहायिकाओं के वेतन में भी 750 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी।अभी आंगनवाड़ी वर्कर को वर्तमान में 8,250 रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं। ICDS हेल्पर के लिए 500 रुपए प्रति माह बढ़ाए जाएंगे। वर्तमान में ICDS हेल्पर को 6000 रुपए प्रति माह के आसपास दिए जा रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें