UP Lok Sabha polls: वाराणसी लोकसभा सीट से पर्चा भरने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन रद्द हो गया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशी के तौर पर वाराणसी से पर्चा भरा था। लेकिन श्याम रंगीला का पर्चा जांच के बाद खारिज हो गया। श्याम रंगीला ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए नामांकन रद्द होने की जानकारी दी। नामांकन खारिज होने के बाद श्याम रंगीला बुधवार (15 मई) को भावुक हो गए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं हंसाने वाला कलाकार हूं, लेकिन आज कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मंगलवार को नामांकन दाखिल किया था।