प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उनके लिए एक आयोजन नहीं बल्कि उनकी आध्यात्मिक यात्रा का अहम क्षण था। एक इंटरव्यू में उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले 11 दिनों के अपने अनुष्ठान को याद किया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब उन्हें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया, तो वह इस बात को लेकर सोच में पड़ गए कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी वह कैसा पूरा कर पाएंगे।