Get App

'ये अपने बच्चों की विरासत के लिए सब कुछ जुटा रहे हैं', PM Modi ने इन 10 बिंदुओं पर JMM-Congress पर किया हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारखंड के पलामू में एक रैली में झारखंड मुक्ति मोर्चा और झारखंड में कांग्रेस गठबंधन पर जम कर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के नेताओं ने भ्रष्टाचार के जरिए भारी संपत्ति जमा की है। मोदी ने कहा कि ये नेता अपने बच्चों को विरासत दिलाने के लिए सब कुछ जमा कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2024 पर 2:35 PM
'ये अपने बच्चों की विरासत के लिए सब कुछ जुटा रहे हैं', PM Modi ने इन 10 बिंदुओं पर JMM-Congress पर किया हमला
PM Modi ने झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी का जन्म एक मिशन के लिए हुआ है। जेएमएम-कांग्रेस नेताओं ने भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति इकट्ठा की है। जबकि मेरे पास अपनी एक साइकिल भी नहीं है

Lok Sabha Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) और झारखंड (Jharkhand) में कांग्रेस गठबंधन (Congress alliance) पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों दलों के नेताओं ने भ्रष्टाचार के जरिए भारी संपत्ति इकट्ठा की है। उन्होंने कहा कि ये नेता अपने बच्चों को विरासत दिलाने के लिए सब कुछ इकट्ठा कर रहे हैं। मोदी ने यह टिप्पणी अपने चुनाव अभियान के तहत झारखंड के पलामू में एक रैली (rally in Jharkhand's Palamu) को संबोधित करने के दौरान की ।

चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने क्या कहा-

1. झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मोदी का जन्म एक मिशन के लिए हुआ है। जेएमएम-कांग्रेस नेताओं ने भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति इकट्ठा की है। मेरे पास अपनी एक साइकिल भी नहीं है।"

2. मोदी ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस के नेता अपने बच्चों को विरासत दिलाने के लिए सब कुछ जुटा रहे हैं। "लेकिन मेरे उत्तराधिकारी आप सभी हैं। आपके बच्चे और पोते-पोतियां मेरे उत्तराधिकारी हैं। मैं आपके बच्चों को विरासत में विकसित भारत देना चाहता हूं। ताकि आपको वह सब न झेलना पड़े जो मेरे परिवार और ऐसे करोड़ों परिवार को झेलना पड़ा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें