Get App

दीदी मान जाएं, तो I.N.D.I.A. बन जाए... AAP-सपा के बाद ममता बनर्जी से चल रही बात, TMC-कांग्रेस बीच क्या होगा गठबंधन?

TMC-Congress Alliance: सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद कुछ दिन पहले कांग्रेस और TMC के बीच बातचीत बंद हो गई थी. सूत्रों ने कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को जो सीटें दे रही थी, उसके बदले में असम और मेघालय में भी सीटें पाने के लिए कांग्रेस के साथ सौदेबाजी कर रही थी

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 23, 2024 पर 6:43 PM
दीदी मान जाएं, तो I.N.D.I.A. बन जाए... AAP-सपा के बाद ममता बनर्जी से चल रही बात, TMC-कांग्रेस बीच क्या होगा गठबंधन?
TMC-Congress Alliance: कांग्रेस अब पश्चिम बंगाल में गठबंधन के लिए ममता बनर्जी को मनाने में जुटी है

TMC-Congress Alliance: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दिन नजदीक आ रहे हैं, कांग्रेस (Congress) अब कुछ एक्टिव दिख रही है, खासकर गठबंधन के मामले में... उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ सीट बंटवारा और गठबंधन का ऐलान हो ही चुका है, तो उधर दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ बात लगभग तय ही मान लीजिए। अब कांग्रेस अपने एक नए पड़ाव की ओर बढ़ रही है, और वो है नाराज ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को मनाना। अगर ऐसा हो जाता है, तो विपक्ष के I.N.D.I.A. गुट में एक बार फिर जान फूंक दी जाएगी। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत सभी I.N.D.I.A सहयोगियों के साथ गठबंधन की बातचीत चल रही है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए, पार्टी महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ बातचीत चल रही है, लेकिन गठबंधन को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

TMC-कांग्रेस के बीच कहां फंसा पेंच?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कांग्रेस पश्चिम बंगाल में पांच सीटें मांग रही है। जबकि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कांग्रेस को दो सीट से ज्यादा नहीं देना चाहती हैं। पेंच सिर्फ यहीं नहीं फंस रहा है। बल्कि बदले में TMC मेघालय में एक और असम में दो सीटों की मांग कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें