UP Lok Sabha Chunav Highlights: उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 56.35% मतदान, वोटिंग में कानपुर सबसे पीछे तो खीरी सबसे आगे
UP Lok Sabha Chunav Phase 4 Voting Highlights: उत्तर प्रदेश में आम चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीटों के लिए सोमवार (13 मई) दोपहर 3 बजे तक 48.41 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। चौथे चरण के तहत यूपी की 13 सीटों के साथ एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ। वोट शाम 6 बजे तक पड़ेंगे। इस चरण में सबसे ज्यादा ध्यान कन्नौज सीट पर है, जहां से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: इस चरण में कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Highlights: उत्तर प्रदेश में आम चुनाव 2024 के चौथे चरण में 13 लोकसभा सीटों के लिए आज यानी सोमवार (13 मई) को हुआ मतदान समाप्त हो गया है। इस चरण में हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट कन्नौज में समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव और खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। मिश्रा खीरी सीट से हैट्रिक बनाने की तैयारी में हैं। इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला 2 करोड़ 46 लाख से अधिक मतदाता करेंगे।
यहां देखें लाइव अपडेट्स:-
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (06:35) यूपी के किस जिले में कितना हुआ मतदान?
निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक अकबरपुर में 55.22 प्रतिशत, इटावा में 54.35, उन्नाव में 53.97, कन्नौज में 59.05, कानपुर में 50.91, खीरी में 62.75, धौरहरा में 62.72, फर्रुखाबाद में 56.93, बहराइच में 55.97, मिश्रिख 54.37, शाहजहांपुर में 51.52, सीतापुर में 60.90 और हरदोई में 55.73 फीसद मतदान हुआ।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (06:14) उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 56.35% मतदान
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीटों के लिए शाम 5 बजे तक 56.35 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत प्रदेश की 13 सीट और एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार को सुबह 7 बजे शुरू हुआ। वोट शाम 6 बजे तक पड़ें। इस चरण में सबसे ज्यादा ध्यान कन्नौज सीट पर है, जहां से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौर में मैदान में उतरे अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी हैं जो खीरी से चुनाव लड़ रहे हैं।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (05:30) पीएम मोदी का वाराणसी में रोड शो शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के लंका चौक से अपना रोड शो शुरू कर दिया है। उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। पीएम मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनावी मैदान में उतारा है।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (05:20) शादी के सवाल पर बोले राहुल गांधी- 'अब जल्दी करनी पड़ेगी'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन करने के बाद सोमवार को जब यहां पहली बार एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे तो उन्हें इस सवाल का सामना करना पड़ा कि वह शादी कब कर रहे हैं। इसके जवाब में राहुल ने कहा कि अब उन्हें जल्द करनी पड़ेगी। रायबरेली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी महराजगंज स्थित 'मेला मैदान' में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान राहुल गांधी ने सभा में अपने संबोधन के समापन के समय अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को बुलाया और उनके कंधे पर हाथ रखते हुए रायबरेली में चुनाव प्रचार के लिए उनकी सराहना की। गांधी ने कहा, "देशभर में मैं दौरा कर रहा हूं और मेरी बहन यहां संभाले हुए है, इसके लिए धन्यवाद।"
इस दौरान प्रियंका गांधी ने सामने की ओर इशारा करते हुए कहा, "पहले उसका जवाब दो।" सामने से यह सवाल आया कि शादी कब कर रहे हैं। इस पर राहुल ने कहा, "अब जल्दी ही करनी पड़ेगी।" रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान है।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (05:10) हमारे परिवार ने हमेशा रायबरेली के हित में काम किया: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को रायबरेली को अपनी मां सोनिया गांधी और दादी (दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) की कर्मभूमि बताते हुए कहा कि उनके परिवार ने हमेशा इस संसदीय क्षेत्र के हित में काम किया है, इसीलिए वह यहां से चुनाव लड़ने आए हैं। गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अडाणी और अंबानी के हित में काम करते हैं। गांधी अपनी छोटी बहन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र के गुरुबख्शगंज (हरचंदपुर) में आयोजित 'सेवा संकल्प सभा' को भी संबोधित किया।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (04:51) SP ने BJP कार्यकर्ताओं पर लगाया एजेंट को पीटने का आरोप
समाजवादी पार्टी ने X पर एक पोस्ट करते हुए सोमवार को लिखा कि कन्नौज लोकसभा की छिबरामऊ विधानसभा में बूथ संख्या 181, 182 पर बीजेपी के लोगों ने सपा के एजेंट की बुरी तरह पिटाई की। साथ ही वहां मौजूद पुलिस ने पीड़ित एजेंट को ही गिरफ्तार करवा दिया।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (04:20) अखिलेश का दावा- जीत रहा है INDIA गठबंधन
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "INDIA गठबंधन जीत रहा है और INDIA गठबंधन जीतेगा। जनता INDIA गठबंधन का समर्थन कर रही है। जो लोग सोचते हैं खोट से जीत जाएंगे उन्हें जनता वोट से हराएगी। BJP के लोगों के काम में जनता को धोखा मिला है। उनकी हर बात और फैसला जुमला निकला।"
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (03:59) उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक 48.41% मतदान
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीट के लिए दोपहर 3 बजे तक 48.41% फीसदी मतदान दर्ज किया गया। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत प्रदेश की 13 सीट और 1 विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ। वोट शाम 6 बजे तक पड़ेंगे। इस चरण में सबसे ज्यादा ध्यान कन्नौज सीट पर है, जहां से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (03:40) अखिलेश बोले- "बेईमानों से देश को बचाएं"
समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा, "जनता ज्यादा से ज्यादा वोट करे और बेईमानों से देश को बचाएं।" कथित तौर पर धांधली की शिकायत मिलने के बाद अखिलेश यादव ने मतदान केंद्रों का दौरा किया।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (03:25) विपक्ष पाकिस्तान की परमाणु शक्ति से डरा हुआ है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने उसके नेताओं को कायर बताया जो पाकिस्तान की परमाणु शक्ति से डरे हुए हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "देश का चुनाव है, ये हिंदुस्तान का भविष्य तय करने का चुनाव है, ये चुनाव देश का नेतृत्व चुनने का चुनाव है। देश, कांग्रेस वाली कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता।"
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (03:20) राहुल गांधी बोले- 'अग्निवीर के खिलाफ है हिंदुस्तान की सेना'
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने सोमवार को हरचंदपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...जब मैं अमेठी और रायबरेली आता था तो सड़कों पर ये लड़के सुबह 5 बजे दौड़ लगाते थे... क्योंकि इनमें देशभक्ति की भावना थी... अब पीएम मोदी ने दो तरह के जवान बना दिए हैं... जो गरीब घर का बेटा है उसे उन्होंने नया नाम दिया है, 'अग्निवीर'। और वे उससे कह रहे हैं कि अगर तुम शहीद होते होगे तो तुम्हें शहीद का दर्जा नहीं मिलने वाला है... पेंशन भी नहीं मिलेगी, कैंटीन की सुविधा भी नहीं मिलेगी... अगर आप अग्निवीर नहीं हो... अगर आप 4 में से 1 हो... तो आपको पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा... सरकार अंतिम क्षण तक आपकी और आपके परिवार की रक्षा करेगी... हिंदुस्तान की सेना अग्निवीर के खिलाफ है... पीएम नरेंद्र मोदी और उनके कार्यालय ने देश पर अग्निवीर योजना थोपी है क्योंकि वे चाहते हैं कि जो पैसा जवानों की पेंशन में जाता है, वो पैसा अडानी को डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से मिल जाए।"
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (02:50) अखिलेश यादव ने मतदान केंद्रों का किया दौरा
समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख एवं कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने सोमवार को वोटिंग के बीच कई मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए कहा, "जनता ज्यादा से ज्यादा वोट करे और बेईमानों से देश को बचाएं।"
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (02:25) यूपी के किस जिले में कितना हुआ मतदान?
चुनाव आयोग के अनुसार, सोमवार दोपहर 1 बजे तक अकबरपुर में 38.20 प्रतिशत, बहराईच में 40.68 प्रतिशत, धौरहरा में 43.25 प्रतिशत, इटावा में 37.68 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 40.39 प्रतिशत, हरदोई में 39.45 प्रतिशत, कन्नौज में 43.54 प्रतिशत, कानपुर में 33.84 प्रतिशत, खीरी में 33.31 प्रतिशत, मिश्रिख में 38.94 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 36.34 प्रतिशत, सीतापुर में 42.65 प्रतिशत और उन्नाव में 3869 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (01:00) 'पाकिस्तान में 1 किलो आटे के लिए मारपीट हो रही'
उत्तर प्रदेश के बांदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करतु हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "80 करोड़ लोग भारत में मुफ्त में राशन की सुविधा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं... पाकिस्तान की आबादी 23 से 24 करोड़ है... पाकिस्तान में 1 किलो आटे के लिए मारपीट हो रही है... PoK में लगातार आंदोलन चल रहे हैं कि हमें भारत का हिस्सा बनाइए क्योंकि भारत में पीएम मोदी का शासन है और इसलिए हम भारत में खुशहाल रह पाएंगे। ये जो पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं उन्हें कहिए की जाओ पाकिस्तान का ही हिस्सा बनो..."
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (01:55) यूपी में दोपहर 1 बजे तक 39.68% मतदान
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार दोपहर 1 बजे तक 39.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया है। कुछ जिलों में EVM की खराबी और बारिश की वजह से मतदान थोड़े बहुत के लिए बाधित रहा। इस महत्वपूर्ण चरण में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव (कन्नौज) और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (खीरी) की प्रतिष्ठा दांव पर है...
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (01:27) 'साइकिल का बटन दबाया, लेकिन पर्ची में कमल का निशान निकल रहा'
लखीमपुर खीरी लोकसभा क्षेत्र के गोला गोकर्णनाथ में एक मतदाता ने चुनाव अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगाया है। वोटर ने कहा कि 'हमने साइकिल का बटन दबाया, लेकिन पर्ची में कमल के निशान का निकल रहा है।' उसने कहा कि पीठासीन अधिकारी प्रशांत कुमार यादव धांधली करवा रहे हैं।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (01:06) शाहजहांपुर में सपा ने गड़बड़ी का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप ने लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी का आरोप है कि कई जगह पर वोटर लिस्ट और EVM में गड़बड़ी की जा रही है।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (12:57) 'मेरी दो माता थी...' रायबरेली में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता और रायबरेली लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार राहुल गांधी ने सोमवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था... मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी... मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं..."
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (12:45) किस जिले में कितना हुआ मतदान?
चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक अकबरपुर में 25.60 प्रतिशत, बहराईच में 28.63 प्रतिशत, धौरहरा में 29.89 प्रतिशत, इटावा में 24.68 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 27.88 प्रतिशत, हरदोई में 27.12 प्रतिशत, कन्नौज में 29.90 प्रतिशत, कानपुर में 21.36 प्रतिशत, खीरी में 29.20 प्रतिशत, मिश्रिख में 27.03 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 25.05 प्रतिशत, सीतापुर में 29.29 प्रतिशत और उन्नाव में 27.09 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (12:21) 'कांग्रेस नहीं चाहती थी कि भारत में राम मंदिर बनें'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब इनकी सरकार थी तो कांग्रेस ने कहा था कि राम और कृष्ण हुए ही नहीं... अब वर्तमान में इनके(कांग्रेस) बुद्धिदाता कहते हैं कि भारत में राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था। अब राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या इटली में बनेगा?"
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (12:00) उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट के लिए 11 बजे तक 27.12% मतदान
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीटों के लिए सुबह 11 बजे तक 27.12% फीसद मतदान दर्ज किया गया है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत यूपी की 13 सीट और एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ। जबकि शाम 6 बजे तक वोट पड़ेंगे। इस चरण में सबसे ज्यादा ध्यान कन्नौज सीट पर है, जहां से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (11:40) प्रधानमंत्री मोदी ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में टेका मत्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब में मत्था टेका। प्रधानमंत्री की तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब की यात्रा के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। तख्त श्री पटना साहिब को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है, जो सिखों के पांच तख्तों में से एक है। गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थान के रूप में इस तख्त का निर्माण 18वीं शताब्दी में महाराजा रणजीत सिंह द्वारा करवाया गया था।
सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का जन्म 1666 में पटना में हुआ था। उन्होंने आनंदपुर साहिब जाने से पहले अपने प्रारंभिक वर्ष यहीं बिताए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने सिर पर पगड़ी बांधकर श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब का दौरा किया। उन्होंने एक दिन पहले पटना में रोड शो किया था। मोदी बिहार में कहीं भी रोड शो करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (11:25) लखीमपुर में 3 पीढ़ियों ने एक साथ डाला वोट
उत्तर प्रदेश के चर्चित सोलकसभा सीट लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर में तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया। दादी और मां के साथ परिवार की बेटियां भी मतदान केंद्र पर पहुंचीं। उन्होंने वोट डालने के बाद वोटर्स से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (11:00) 'कांग्रेस पिछड़ी जाति के अधिकारों पर सेंध लगाएगी'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में एक जनसभा जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के अधिकारों पर सेंध लगाने का काम करती है। कांग्रेस के घोषणापत्र में भी यही है... कांग्रेस जब 2004 से 2014 तक सत्ता में थी, तब भी उन्होंने यही काम किया था..."
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (10:35) किस जिले में कितना हुआ मतदान?
चुनाव आयोग के अनुसार, उक्त निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 9 बजे तक अकबरपुर में 12.16 प्रतिशत, बहराईच में 14.04 प्रतिशत, धौरहरा में 13.96 प्रतिशत, इटावा में 7.06 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 13.15 प्रतिशत, हरदोई में 13.17 प्रतिशत, कन्नौज में 14.23 प्रतिशत, कानपुर में 7.84 प्रतिशत, खीरी में 12.21 प्रतिशत, मिश्रिख में 12.92 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 5.94 प्रतिशत, सीतापुर में 14.28 प्रतिशत और उन्नाव में 11.85 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (10:21) ग्रामीणों में मतदान का किया बहिष्कार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के मैगलगंज के खमरिया गांव के ग्रामीणों ने मतदान करने से इनकार कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि किसान सम्मन निधि का पैसा उन्हें नहीं मिली है। धरने पर बैठे ग्राणीण जिलाधिकारी को बुलाने के लिए जिद पर अड़े हैं। इससे बूथ पर सुबह नौ बजे तक वोट नहीं पड़े।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (09:47) यूपी में सुबह 9 बजे तक 11.67% मतदान
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार सुबह 9 बजे तक 11.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया है। कुछ जिलों में बारिश की वजह से मतदान थोड़े बहुत के लिए बाधित हुआ है। इस महत्वपूर्ण चरण में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव (कन्नौज) और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (खीरी) की प्रतिष्ठा दांव पर है।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (09:30) पीलीभीत से बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने किया प्रचंड जीत का दावा
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने सोमवार को कहा, "लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए मतदान करने आ रहे हैं और उनके कार्यकाल के 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोग भाजपा का समर्थन कर रहे हैं... मुझे पूरा विश्वास है कि मतदान बेहतर होगा... भाजपा के पक्ष में जबरदस्त समर्थन देखने को मिलेगा।"
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (08:50) सीतापुर और खिरी में बारिश से मतदान प्रभावित
उत्तर प्रदेश के सीतापुर और खिरी में तेज हवाओं और गरज के साथ हल्की बारिश होने से मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ है। हालांकि, सीतापुर के पुराने शहर में मतदान केंद्रों पर बूंदाबांदी के बावजूद भी लंबी लाइन लगी है।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (08:50) पीएम मोदी ने की मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोगों से देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र को मजबूत करना हर किसी का कर्तव्य है। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर कहा, "मुझे विश्वास है कि इन सभी सीट पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिनमें युवा और महिला मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें।"
PM मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, "आंध्र प्रदेश के लोगों, विशेषकर पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। ये चुनाव हमारी लोकतांत्रिक भावना को और मजबूत करेंगे।" उन्होंने ओडिशा के मतदाताओं से कहा, "आपका वोट आपकी आवाज है, इसे जोर से और स्पष्ट रूप से सुना जाना चाहिए।"
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (08:43) सीतापुर में EVM खराब होने की शिकायत
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सेउता मतदान केंद्र 228 में EVM मशीन में खराबी की शिकायत सामने आई है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि समस्या को जल्द से जल्द दूर की कोशिश जारी है।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (08:20) साक्षी महाराज का कांग्रेस पर निशाना
उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज ने वोट डालने के बाद पत्रकारों से कहा, "आपने पूरे 5 साल देखा होगा कि कांग्रेस कभी बहस के लिए तैयार नहीं थी। कांग्रेस ने सदन तक नहीं चलने दिया। जब भी मुद्दे की बात होती थी तो वे संसद छोड़कर चले जाते थे... इनमें हिम्मत नहीं है कि ये हमारे शेर(पीएम मोदी) से आकर बहस करें... जब ये सांसद ही नहीं बनेंगे, लोकसभा का मुंह ही नहीं देखेंगे तो इनकी बहस का क्या?
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (08:02) वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डाला वोट
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया। वोट डालने के बाद कहा, "प्रदेश और देश में एक ही माहौल है। देश के 75% से अधिक लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें...तीन चरणों में उत्तर प्रदेश में 26 सीटों पर चुनाव हुआ है उनमें से एक सीट INDI गठबंधन को मिल जाए तो मिल जाए, वरना सभी सीटें NDA को मिलने जा रही हैं..."
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (07:45) यूपी की 13 सीटों पर मतदान शुरू
उत्तर प्रदेश में आम चुनाव 2024 के चौथे चरण में 13 लोकसभा सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस चरण में हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट कन्नौज में समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव और खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।
इन सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट
चौथे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (आरक्षित) लोकसभा सीट हैं। इनमें 8 सीटें जनरल कैटेगरी की हैं और 5 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। सोमवार को ही ददरौल (शाहजहांपुर जिला) विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। ददरौल सीट पर उपचुनाव के लिए 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
6 बजे तक होगा मतदान
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। इनमें प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र अपने स्वयं के मुद्दों और प्राथमिकताओं के साथ-साथ राज्य के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने के एक अद्वितीय सूक्ष्म जगत का प्रतिनिधित्व करता है।
ददरौल विधानसभा सीट पर 2022 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर निर्वाचित मानवेंद्र सिंह के निधन की वजह से उप चुनाव हो रहा है। यहां बीजेपी ने दिवंगत मानवेंद्र सिंह के बेटे अरविंद सिंह और सपा ने पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है ।
दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
चौथे चरण में कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मौजूदा बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के बीच कड़ी टक्कर है। जबकि उन्नाव में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड सांसद साक्षी महाराज (स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी) का मुकाबला सपा की अन्नू टंडन से है।
बीजेपी के चार उम्मीदवारों केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (खीरी), रेखा वर्मा (धौरहरा), मुकेश राजपूत (फर्रुखाबाद) और देवेंद्र सिंह उर्फ भोले (अकबरपुर) तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रहे हैं। जबकि राजेश वर्मा सीतापुर से पांचवीं बार जीतने के लिए मुकाबले में हैं।
शाहजहांपुर में मतदाता भारतीय जनता पार्टी के अरुण कुमार सागर, समाजवादी पार्टी (सपा) के राजेश कश्यप और BSP के दोदराम वर्मा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखेंगे। मिश्रिख सीट पर बीजेपी के अशोक कुमार रावत और सपा से मनोज कुमार राजवंशी के बीच चुनावी घमासान है।
कानपुर के चुनावी मैदान में बीजेपी के रमेश आस्था, कांग्रेस के आलोक मिश्रा और बीएसपी के कुलदीप भदौरिया होंगे। अकबरपुर सीट पर बीजेपी से देवेन्द्र सिंह 'भोले', सपा से राजाराम पाल और बीएसपी से राजेश कुमार द्विवेदी चुनावी मैदान में हैं।
उत्तर प्रदेश को अक्सर भारत का राजनीतिक गढ़ कहा जाता है। अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविध सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य के साथ उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय राजनीति की दिशा तय करने में अत्यधिक महत्व रखता है।