Get App

UP Lok Sabha Election 2024: अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर कौन करेग फैसला? कांग्रेस ने दिया ये जवाब

Lok Sabha Elections 2024: बीते शनिवार को हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका और फैसला पार्टी नेतृत्व पर छोड़ दिया गया था। राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जहां शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2024 पर 7:29 PM
UP Lok Sabha Election 2024: अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर कौन करेग फैसला? कांग्रेस ने दिया ये जवाब
UP Lok Sabha Election 2024: अमेठी, रायरबरेली से उम्मीदवारों पर कौन करेग फैसला?

कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से गांधी परिवार के सदस्यों के चुनाव लड़ने को लेकर जारी अटकलों के बीच सोमवार को कहा कि उम्मीदवारों के बारे में फैसला करने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकार दिया गया है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस बारे में पूछे जाने पर मीडिया से कहा, "वहां कांग्रेस अध्यक्ष को यह निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है कि उम्मीदवार कौन हो। चुनाव छिपकर तो नहीं लड़ा जाता। चुनाव को पूरे गाजे-बाजे के साथ लड़ा जाएगा। जैसे ही उम्मीदवार पर फैसला होगा, उस बारे में आपको बता दिया जाएगा।"

बीते शनिवार को हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका और फैसला पार्टी नेतृत्व पर छोड़ दिया गया था।

राहुल प्रियंका पर कोई फैसल नहीं

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कांग्रेस (Congress) के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा ने उस बैठक में नेतृत्व से आग्रह किया था कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को चुनाव लड़ना चाहिए। हालांकि, इस पर कोई फैसला नहीं हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें