Get App

UP Lok Sabha Election: हाथरस के हींग बाजार की बदहाली व्यापारियों के बीच बड़ा मुद्दा

UP Lok Sabha Chunav 2024: संघ के अनुसार 100 रुपए प्रति किलोग्राम से लेकर 35,000 रुपए प्रति किलोग्राम तक 90 प्रतिशत हींग अफगानिस्तान से मंगाई जाती है, आठ प्रतिशत उज्बेकिस्तान से और दो प्रतिशत ईरान से। इस सीट से BJP ने राज्य मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि को मैदान में उतारा है और सपा ने जसवीर वाल्मीकि को टिकट दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2024 पर 4:15 PM
UP Lok Sabha Election: हाथरस के हींग बाजार की बदहाली व्यापारियों के बीच बड़ा मुद्दा
UP Lok Sabha Election: हाथरस के हींग बाजार की बदहाली व्यापारियों के बीच बड़ा मुद्दा

हाथरस के प्रसिद्ध हींग बाजार में पहुंचने से पहले ही मसालों की तेज महक यहां आने वालों का स्वागत करती है, लेकिन बाजार में घुसते ही दिखते हैं यहां की सड़कों के गड्ढे, जगह-जगह पड़ा मलबा, भीड़-भाड़ वाली गलियां और जर्जर मकान। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों का कहना है कि ये हालात सरकार की ‘उपेक्षा’ का जीता जागता सबूत है और ये उनके लिए प्रमुख मुद्दों में से एक है। हाथरस हींग को 2023 में प्रतिष्ठित ज्योग्राफिकल इंडिकेशन (GI) हासलि हुआ था। व्यापारियों का कहना है कि इससे बाजार के हालात में कोई ज्यादा सुधार नहीं हुआ।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, हींग व्यापारी रोहित उपाध्याय ने कहा, "हमारे नेताओं को खोखली बयानबाजी के बजाय हमारे हालातों में सुधार लाने पर ध्यान देना चाहिए।"

GST ने हमारे कारोबार को तबाह कर दिया: व्यापारी

दुकानदार प्रीतीश जिंदल ने कहा, "हम स्थानीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं और इसके बावजूद हम सबसे ज्यादा टैक्स के बोझ तले दबे हुए हैं। बदले में इंफ्रास्ट्रक्चर या सहायता के नाम पर कुछ खास नहीं मिला है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें