Get App

UP Lok Sabha Poll: बीजेपी की स्मृति ईरानी को अमेठी में कितनी टक्कर दे पाएंगे केएल शर्मा? कांग्रेस को अपने उम्मीदवार पर कितना भरोसा है!

कांग्रेस ने आखिरकार 3 मई को अमेठी से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के सबसे वफादार नेताओं में से एक के एल शर्मा अमेठी में बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से मुकाबला करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड May 03, 2024 पर 3:34 PM
UP Lok Sabha Poll: बीजेपी की स्मृति ईरानी को अमेठी में कितनी टक्कर दे पाएंगे केएल शर्मा? कांग्रेस को अपने उम्मीदवार पर कितना भरोसा है!
केएल शर्मा मूलत: पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं। वह 1983 से ही कांग्रेस से जुड़े हैं। लेकिन, 1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद पार्टी में उनकी भूमिका बढ़ गई।

यूपी की अमेठी लोकसभा सीट को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को यहां से अपना उम्मीवार बनाया है। उन्हें 'केएल' नाम से जाना जाता है। यूपी की जिन सीटों पर लोगों की सबसे ज्यादा निगाहें रहती हैं उनमें अमेठी और रायबरेली शामिल हैं। दोनों ही सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कांग्रेस ने 3 मई को कर दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली से भी चुनाव लड़ेंगे। इन दोनों ही सीटों के लिए शर्मा गांधी परिवार के मैनेजर की भूमिका निभाते रहे हैं। इस बार उन पर चुनावी मैदान में कांग्रेस की संभावनाओं को जीत में बदलने का चैलेंज है।

स्मृति ईरानी से सीधी टक्कर

के एल शर्मा (KL Sharma) का सीधा मुकाबला अमेठी में BJP की उम्मीदवार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से होगा। अमेठी में ईरानी ने 2019 के चुनावों में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हराया था। इस बार राहुल केरल के वायनाड और रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गांधी परिवार की इस पारंपरिक सीट पर शर्मा ईरानी के लिए कितनी बड़ी चुनौती पेश करते हैं। 2019 के चुनावों में राहुल को हराने के बाद ईरानी का हौसला बुलंद है।

पंजाब के रहने वाले हैं शर्मा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें