यूपी की अमेठी लोकसभा सीट को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को यहां से अपना उम्मीवार बनाया है। उन्हें 'केएल' नाम से जाना जाता है। यूपी की जिन सीटों पर लोगों की सबसे ज्यादा निगाहें रहती हैं उनमें अमेठी और रायबरेली शामिल हैं। दोनों ही सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कांग्रेस ने 3 मई को कर दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली से भी चुनाव लड़ेंगे। इन दोनों ही सीटों के लिए शर्मा गांधी परिवार के मैनेजर की भूमिका निभाते रहे हैं। इस बार उन पर चुनावी मैदान में कांग्रेस की संभावनाओं को जीत में बदलने का चैलेंज है।