Get App

UP Loksabha Chunav: 'सब बढ़िया चल रहा है', पश्चिमी यूपी में इस बार क्या BJP के पक्ष में जाएंगे कुछ मुसलमान?

UP Loksabha Chunav 2024: गंगा और यमुना दोनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होकर बहती हैं और यहां के लोगों का कहना है कि यह इलाका अपनी 'गंगा-जमुनी तहजीब' (सांप्रदायिक सद्भाव) के लिए जाना जाता है। इस क्षेत्र में कैराना, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रामपुर और मोरादाबाद जैसी कई लोकसभा सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की निर्णायक संख्या है, जिन पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2024 पर 3:02 PM
UP Loksabha Chunav: 'सब बढ़िया चल रहा है', पश्चिमी यूपी में इस बार क्या BJP के पक्ष में जाएंगे कुछ मुसलमान?
UP Loksabha Chunav 2024: मुजफ्फरनगर में बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान की नामांकन रैली में बड़ी संख्या में मुस्लिम मौजूद थे

UP Loksabha Chunav 2024: देवबंद में एक नाई की दुकान में मुसलमानों का एक समूह समाजवादी पार्टी-कांग्रेस उम्मीदवार और BSP को वोट देने के बीच बंटा हुआ है। हालांकि, उनमें से एक ने यह कहकर हमें हैरानी में डाल दिया कि वो BJP और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देगा। जब उस व्यक्ति से पूछा गया कि वो मोदी को वोट क्यों देगा, तो उसने News18 से कहा, "सब बढ़िया चल रहा है...शांति है, काम ठीक चल रहा है।" उनके बगल में बैठे एक और मुस्लिम व्यक्ति ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि "हमारे कुछ भाई" BJP को वोट दे सकते हैं, क्योंकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिला है, लेकिन ज्यादातर मुस्लिम ऐसा नहीं करेंगे।

गंगा और यमुना दोनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP) से होकर बहती हैं और यहां के लोगों का कहना है कि यह इलाका अपनी 'गंगा-जमुनी तहजीब' (सांप्रदायिक सद्भाव) के लिए जाना जाता है। इस क्षेत्र में कैराना, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रामपुर और मोरादाबाद जैसी कई लोकसभा सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की निर्णायक संख्या है, जिन पर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पहले चरण में मतदान होना है।

धीरे-धीरे BJP के पक्ष में आ रहे हैं मुस्लिम

News18 ने पिछले हफ्ते वेस्ट यूपी की यात्रा की और पाया कि जहां ज्यादातर मुस्लिम एसपी-कांग्रेस गठबंधन और कुछ BSP के पक्ष में हैं, वहीं मुस्लिम मतदाताओं का एक वर्ग धीरे-धीरे बीजेपी की ओर भी जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें