Get App

UP Loksabha Chunav: पल्लवी पटेल और ओवैसी का PDM, अखिलेश यादव के लिए बन सकता है खतरा! क्या कहता है सियासी गणित

UP Loksabha Chunav: PDM न्याय मोर्चा नाम का नया गुट, जिसमें PDM का मतलब पिछड़ा, दलित और मुस्लिम है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (PDA) को सीधी चुनौती देने की संभावना है। समुदाय के नजरिए से, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय का समर्थन करने वाली पार्टियां कांग्रेस, BSP और SP हैं। ये पार्टियां मुस्लिम वोटों का बड़ा हिस्सा पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 05, 2024 पर 8:13 AM
UP Loksabha Chunav: पल्लवी पटेल और ओवैसी का PDM, अखिलेश यादव के लिए बन सकता है खतरा! क्या कहता है सियासी गणित
UP Loksabha Chunav: पल्लवी पटेल और ओवेसी का PDM, अखिलेश यादव के लिए बन सकता है खतरा!

UP Loksabha Chunav: मंडल के बाद की राजनीति में, मतदाताओं के बीच अपनी पहुंच और नीतियों को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए पार्टियों ने अक्सर 'सामाजिक न्याय' के मुद्दे का सहारा लिया है। दूसरे हिंदी भाषी राज्यों के उलट, उत्तर प्रदेश ने हिंदुत्व की राजनीति के बढ़ती स्वीकार्यता को चुनौती दी है। मुख्य सामाजिक न्याय दलों - समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपने 'समावेशी' जाति अंकगणित के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने या राज्य सत्ता की रूपरेखा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पल्लवी पटेल की अपना दल (कामेरवादी) और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM का आगामी लोकसभा चुनाव (Lok sabha Elections 2024) के मद्देनजर गठबंधन बनाना उसी दिशा में एक कोशिश है। गठबंधन की घोषणा करते समय, दोनों दलों ने आबादी के वंचित वर्ग के लिए लड़ने के अपने सामूहिक इरादे पर जोर दिया था।

PDM न्याय मोर्चा नाम का नया गुट, जिसमें PDM का मतलब पिछड़ा, दलित और मुस्लिम है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (PDA) को सीधी चुनौती देने की संभावना है।

इस गठजोड़ का असर चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद ही पता चल सकेगा। हाल ही में हैदराबाद में पटेल और औवेसी के बीच हुई बैठक ने इस रणनीतिक साझेदारी की नींव रखी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें