Get App

UP Lok Sabha chunav 2024: एक नामांकन ऐसा भी, किन्नरों को साथ लेकर भरा चुनाव का पर्चा, बंधवाई राखी, लिया जीत का आशीर्वाद

UP Lok Sabha chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक प्रत्याशी को किन्नरों ने टीका लगाकर राखी बांधी। राखी के गीत भी गाए उसके बाद प्रत्याशी ने लोकसभा चुनाव का पर्चा दाखिल किया। प्रत्याशी के किन्नरों से राखी बंधवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2024 पर 12:41 PM
UP Lok Sabha chunav 2024: एक नामांकन ऐसा भी, किन्नरों को साथ लेकर भरा चुनाव का पर्चा, बंधवाई राखी, लिया जीत का आशीर्वाद
UP Loksabha Election: किन्नरों को साथ लेकर वैद्यराज किशन ने भरा चुनाव का पर्चा

UP Lok Sabha Chunav 2024: चौथे चरण (Fourth Phase) में होने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर प्रत्याशी पूरे दल-बल के साथ नामांकन कर रहे हैं। वहीं शाहजहांपुर से नामांकन के दौरान के अनोखा मामला सामने आया है। यहां नामांकन के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्यौहार भी मनाया जा रहा है। संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी ने बड़े ही अनोखे ढंग से नामांकन दाखिल किया। ये प्रत्याशी अपने साथ किन्नरों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा। किन्नरों से राखी बंधवाने के बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। प्रत्याशी के किन्नरों के साथ नामांकन कराने का पूरा वीडियो, अब सोशल मीडिया पर भी बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है।

शाहजहांपुर के रहने वाले वैद्यराज किशन (Vaidhraj Kishan) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। वैद्यराज किशन इससे पहले 19 बार चुनाव लड़ चुके हैं। वैद्यराज ने वार्ड मेंबर से लेकर राष्ट्रपति तक के चुनाव के लिए दावेदारी पेश की थी। हालांकि, राष्ट्रपति चुनाव के लिए नियमों के चलते उनका पर्चा दाखिल नहीं हो पाया था।

वैद्यराज किशन साल 2009 से लगातार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार उन्होंने चौथी बार लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के दौरान वो अपने साथ किन्नरों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।

किन्नरों ने कलाई पर बांधी राखी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें