Get App

UP Loksabha Election: एक सीट, दो उम्मीदवार! मुरादाबाद सीट पर फैला रायता, क्यों नहीं समेटना नहीं चाहते अखिलेश?

UP Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन बुधवार को खत्म हो जाएगा। इस बीच उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी में सियासी विवाद के हालात पैदा हो गए हैं। स्थिति ये बन गई है कि एक ही सीट पर, एक ही पार्टी के दो-दो उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं और सपा की तरफ से फिलहाल कुछ भी साफ नहीं किया जा रहा है

Shubham Sharmaअपडेटेड Mar 27, 2024 पर 10:33 PM
UP Loksabha Election: एक सीट, दो उम्मीदवार! मुरादाबाद सीट पर फैला रायता, क्यों नहीं समेटना नहीं चाहते अखिलेश?

UP Loksabha Election: लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने वाला है और उम्मीदवारों के नामांकन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च बुधवार यानी आज है। ऐसे में आधे से ज्यादा दिन बीत गया है, लेकिन मुरादाबाद लोकसभा सीट (Moradabad Loksabha Seat) पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) खुद ही अपनी फजीहत करा बैठी और अब एक सीट पर एक ही पार्टी के दो उम्मीदवार आमने-सामने आ चुके हैं।

दरअसल 24 मार्च को समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद डॉ. एसटी हसन को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया। इसके बाद उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन भी भर दिया।

रुचि वीरा का नाम कैसे आया?

हालांकि, मामला तब बिगड़ा जब इसके कुछ देर बाद ये खबर आने लगी कि सपा मुरादाबाद सीट से अपना उम्मीदवार बदलने वाली है। तब तक एसटी हसन इन खबरों के अफवाह बता रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें