Loksabha Elections 2024: गोरखपुर (Gorakhpur) में दो लोकसभा क्षेत्र हैं। गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र और दूसरी बांसगांव लोकसभा क्षेत्र। गोरखपुर सदर से मौजूदा समय में बीजेपी के रवि किशन सांसद हैं। दोनों लोकसभा क्षेत्रो में कुल 9 विधानसभा सीटें हैं। जिसमें गोरखपुर सदर में 5 विधानसभा सीटें हैं। जिसमें गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, पिपराइच और कैंपियरगंज गोरखपुर में आती हैं। दोनों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। साल 2017 तक यहां की राजनीति सिर्फ योगी आदित्यनाथ के इर्द-गिर्द घूम रही थी। योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद साल 2018 में हुए उपचुनाव में सपा ने जीत हासिल की। इससे बीजेपी का गढ़ छिन गया।