Kanpur Loksabha 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी रमेश अवस्थी (Ramesh Awasthi) कहां से आ गए और उन्हें किस आधार पर टिकट दिया गया? इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ता काफी दिनों तक उलझे रहे। शुरु के कुछ दिनों तक बीजेपी कार्यकर्ताओं को ही नहीं पता था कि आखिर कानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार, रमेश अवस्थी हैं कौन? हालांकि बाद में पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं के इस असंतोष को शांत किया, लेकिन दबे स्वर में कार्यकर्ताओं में इसे लेकर अपनी नाराजगी है। भारतीय जनता पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि कैसे अपने कार्यकर्ताओं को मैदान में समझाएं और मतदान के दिन मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले आएं।