Get App

क्या बीजेपी पर हमले की वजह से मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को किया बर्खास्त?

बीएसपी सुप्रीमो मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर पद से हटाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमला बोला है। यादव ने कहा कि मायावती ने भतीजे पर भारतीय जनता पार्टी के दबाव में कार्रवाई की है। हालाकि, अखिलेश के बयान पर मायावती ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया को अपने परिवार के उन सदस्यों के बारे में चिंता करनी चाहिए, जो लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 09, 2024 पर 10:51 PM
क्या बीजेपी पर हमले की वजह से मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को किया बर्खास्त?
Loksabha Election: बीएसपी के एक सीनियर नेता का कहना था कि आकाश आनंद से मायावती की नाराजगी की कई वजहें हो सकती हैं

बीएसपी सुप्रीमो मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर पद से हटाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमला बोला है। यादव ने कहा कि मायावती ने भतीजे पर भारतीय जनता पार्टी के दबाव में कार्रवाई की है। हालाकि, अखिलेश के बयान पर मायावती ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया को अपने परिवार के उन सदस्यों के बारे में चिंता करनी चाहिए, जो लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इसके बाद दूसरों पर टिप्पणी करनी चाहिए।

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, 'अगर दलित विरोधी समाजवादी पार्टी बीएसपी संगठन में चल रहे घटनाक्रम को लेकर टिप्पणी नहीं करे, तो यह बेहतर होगा। इसके बाद समाजवादी पार्टी नेतृत्व को सिर्फ अपने परिवार और यादव उम्मीदवारों के बारे में चिंता करनी चाहिए, क्योंकि उनकी हालत खराब है।' तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बीच आकाश आनंद ने सार्वजनिक तौर पर मायावती के फैसले का बचाव किया है। साथ ही, उन्होंने मायावती के निर्देशों का पालन करने और उनके समर्थन में खड़े होने की बात भी कही है।

आकाश आनंद की 28 अप्रैल की रैली के बाद मायावती ने जिस तरीके से उन्हें किनारे लगाया है, उससे इस बात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या उन्होंने वाकई में बीजेपी को लेकर नरम रुख अपना रखा है। आनंद ने इस रैली में बीजेपी को 'आतंकवादियों की सरकार' बताया था। आनंद कई मौकों पर विपक्षी पार्टियों को भी निशाना बनाया, लेकिन बीजेपी को लेकर वह ज्यादा आक्रामक थे। बीते 6 अप्रैल को उन्होंने बीजेपी की आलोचना करते हुए यूपी सरकार को 'बुलडोजर की सरकार' बताया था। इसके बाद 24 अप्रैल को गोरखपुर में उन्होंने उत्तर प्रदेश को 'किडनैपिंग कैपिटल' करार दिया था।

बहुजन समाज पार्टी का नजरिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें