लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव में राहुल गांधी की किस्मत का भी फैसला होना है। राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां से वह फिलहाल सांसद भी हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा से है। वायनाड सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव संपन्न होने के साथ ही अब सबकी नजरें उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीटों पर है। दोनों सीटों के लिए नॉमिनेशन की शुरुआत 26 अप्रैल से ही शुरू होगी। सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी अयोध्या का दौरा कर सकते हैं और अमेठी और राय बरेली जाने से पहले राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।